यूपी में बंदरों की समस्या से निपटने की जिम्मेदारी वन विभाग को शासन ने तय की रणनीति, विशेष टीमें करेंगी रेस्क्यू और शिफ्टिंग
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही बंदरों की समस्या को देखते हुए शासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश में बंदरों को पकड़ने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने की जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी गई है। इस संबंध में शासन स्तर पर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
शहरी और ग्रामीण इलाकों में बंदरों के आतंक से आमजन परेशान हैं। कई जगहों पर बंदरों द्वारा लोगों पर हमला करने, घरों में घुसकर सामान नुकसान पहुंचाने और खेतों में फसल बर्बाद करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए शासन ने वन विभाग को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं।
वन विभाग द्वारा विशेष रेस्क्यू टीमें गठित की जाएंगी, जो वैज्ञानिक और मानवीय तरीके से बंदरों को पकड़कर उन्हें वन क्षेत्रों या निर्धारित शेल्टर जोन में छोड़ेगी। इसके लिए ट्रैंकुलाइजर गन और आधुनिक उपकरणों की मदद ली जाएगी, ताकि किसी भी तरह की जनहानि या पशु क्रूरता न हो।
जिम्मेदारी तय जल्द शुरू होगा अभियान
