यूपी पुलिस का ‘करप्शन किंग’ DSP बेनकाब

 यूपी पुलिस का ‘करप्शन किंग’ DSP बेनकाब!

92 करोड़ की दुकानें, 33 फर्जी कंपनियां और 200–300 करोड़ की काली कमाई का आरोप

लखनऊ/उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी पर भ्रष्टाचार और काले धन के बड़े आरोप सामने आए हैं। DSP ऋषिकांत शुक्ला को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसमें उनके ऊपर 92 करोड़ रुपये की दुकानों, 33 फर्जी कंपनियों और 200 से 300 करोड़ रुपये तक की काली कमाई करने का आरोप है।


सूत्रों के मुताबिक, DSP ऋषिकांत शुक्ला ने कथित रूप से फर्जी कंपनियों के नेटवर्क के जरिए अवैध कमाई को खपाया और रियल एस्टेट व अन्य व्यवसायों में भारी निवेश किया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि उनके नाम और करीबी लोगों के नाम पर बड़ी संख्या में संपत्तियां दर्ज हैं।

मामले के सामने आने के बाद विभागीय हलकों में हड़कंप मच गया है। उच्चस्तरीय जांच के संकेत मिल रहे हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ED) व आयकर विभाग की एंट्री भी हो सकती है।

यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो यह मामला यूपी पुलिस के इतिहास के सबसे बड़े भ्रष्टाचार मामलों में से एक माना जाएगा। फिलहाल पूरे प्रकरण पर विभागीय और कानूनी जांच की तैयारी चल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post