ब्रेकिंग न्यूज़ | बहराइच
मिहींपुरवा विकासखंड में मनरेगा के नाम पर फर्जी हाजिरी का खेल उजागर ग्राम पंचायत कठौतिया का है
बहराइच से अहमद हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच जनपद के विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौतिया में मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर फर्जी लेबरों की हाजिरी लगाकर सरकारी धन के गबन का मामला सामने आ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, कागजों में दर्जनों मजदूरों की उपस्थिति दिखाई जा रही है, जबकि मौके पर गिनती के ही मजदूर काम करते नजर आते हैं। कई नाम ऐसे दर्ज हैं जो गांव में मौजूद ही नहीं हैं, फिर भी उनके नाम से भुगतान निकाला जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत स्तर पर मिलीभगत से फर्जी मास्टर रोल भरकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लूटा जा रहा है। शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
जानकारी लेने पर नहीं उठा ग्राम प्रधान का फोन



