बाराबंकी की दो छात्राओं का राष्ट्रीय विद्यालयी फुटबॉल टीम में चयन

 *चक दे बाराबंकी*

*बाराबंकी की दो छात्राओं का राष्ट्रीय विद्यालयी फुटबॉल टीम में चयन....!*


रोहित कुमार बाराबंकी 


*पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शहर बाराबंकी की है छात्राएं*


*बाराबंकी* के लिए *गर्व* की बात



पीएम श्री *राजकीय बालिका इंटर कॉलेज* बाराबंकी के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि विद्यालय की दो छात्राओं *पूर्ति सिंह* और *अनन्या* का चयन 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी *फुटबॉल* (अंडर-19) टीम में हुआ है।



चयनित छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु मणिपुर जाएंगी। यह प्रतियोगिता 23 जनवरी 2026 से 28 जनवरी 2026 तक #मणिपुर में आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित छात्राएं 19 जनवरी 2026 को प्रातः 10:00 बजे

डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान, उत्तर प्रदेश स्टेडियम, मकबरा से मणिपुर के लिए रवाना हो गईं 

विद्यालय परिवार को अपनी *छात्राओं* की इस उपलब्धि पर अत्यंत हर्ष एवं गर्व है। यह चयन छात्राओं की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं विद्यालय में उपलब्ध खेल सुविधाओं का परिणाम है। विद्यालय की *क्रीड़ा प्रभारी श्रीमती मनोरमा चौरसिया*, समस्त शिक्षिकाएं एवं अभिभावकों ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post