बहराइच विकास खंड मिहिपुरवा लौकाही ग्राम पंचायत में मनरेगा के नाम पर लूट, फर्जी मास्टर रोल की भरमार

 बहराइच विकास खंड मिहीपुरवा लौकाही ग्राम पंचायत में मनरेगा के नाम पर लूट, फर्जी मास्टर रोल की भरमार


बहराइच से अहमद हुसैन की रिपोर्ट। 



बहराइच विकास खंड मिहिपुरवा ग्राम पंचायत लौकाही का है जहां पर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी बने हैं अनजान 

176 मजदूरों की जगह केवल 15 मजदूर कर रहे हैं काम, बड़े घोटाले की आशंका 

जिला बहराइच ब्लाक मिहिपुरवा

ग्राम पंचायत क्षेत्र में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है। आरोप है कि कार्यस्थल पर जहां रिकॉर्ड में 176 मजदूरों की हाजिरी दर्ज दिखाई जा रही है, वहीं वास्तविकता में केवल 15 मजदूर ही काम करते नजर आए। इससे फर्जी मास्टर रोल और सरकारी धन की बंदरबांट की आशंका गहराती जा रही है।


स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत द्वारा बनाए गए मास्टर रोल में बड़ी संख्या में ऐसे नाम दर्ज हैं जो मौके पर मौजूद ही नहीं रहते। कई लोगों के नाम बिना काम किए ही दर्ज कर दिए जाते हैं और मजदूरी की राशि निकाल ली जाती है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत करने पर पंचायत स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती।



ग्रामीणों के अनुसार, मनरेगा योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को रोजगार देना है, लेकिन यहां इसका दुरुपयोग किया जा रहा है। काम की गुणवत्ता भी बेहद खराब बताई जा रही है और निगरानी व्यवस्था पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रही है।

मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दिए जाने के बाद भी अब तक कोई जांच शुरू नहीं हुई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और फर्जी मास्टर रोल की जांच कर वास्तविक मजदूरों को उनका हक दिलाया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post