आरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान आधा दर्जन वाहन सीज।

आरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान आधा दर्जन वाहन सीज 

अभी तक सुपर फास्ट 

संवाददाता, गुरमीतसिंह

सिंगाही खीरी।

सिंगाही थाना क्षेत्र के सिंगाही बेलरायां स्टेट हाईवे पर शुक्रवार को पहुंचे आरटीओ शांति भूषण ने चेकिंग अभियान चलाकर करीब आधा दर्जन वाहनों को पकड़ कर सीज करते हुए सिंगाही पुलिस के सुपुर्द कराया है,



परिवहन विभाग की कार्रवाई से डग्गामार वाहन चालको में हड़कंप मच गया।

आरटीओ शांति भूषण ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बेलरायां चीनी मिल में बगैर फिटनेस के गन्ना लदे ट्रक जा रहे थे,आज मेरे द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर तीन ट्रक और तीन लोडर को सीज कर सिंगाही पुलिस के सुपुर्द किया गया है, वाहन चालको को हिदायत दी गई है कि दस्तावेज दुरुस्त कर ही वाहन चलाए, ओवर हाइट गन्ना लादने पर कार्रवाई होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post