तेजस्वी की सभा में उमड़ा जनसैलाब: बैरिकेड तोड़ हेलीपैड तक पहुंची भीड़, पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज
तौहीद आलम पत्रकार
भागलपुर (नवगछिया), 7 नवंबर 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लोकप्रियता का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को नवगछिया के गोपालपुर और नारायणपुर में आयोजित दो अलग-अलग जनसभाओं में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया।
हेलीकॉप्टर उतरते ही समर्थक बैरिकेड उखाड़कर दौड़ पड़े, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
क्या हुआ घटनाक्रम?
गोपालपुर (कचहरी मैदान): तेजस्वी यादव गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे। हेलीकॉप्टर लैंड होते ही “तेजस्वी भैया जिंदाबाद” के नारे गूंज उठे। सैकड़ों कार्यकर्ता मंच के सामने लगी बैरिकेडिंग तोड़कर मंच तक जा पहुंचे। लोग हाथ मिलाने और फोटो खिंचवाने की होड़ में थे।
नारायणपुर (जेपी कॉलेज परिसर): सभा खत्म होने के बाद तेजस्वी हेलीपैड की ओर रवाना हुए। यहां भी भीड़ बेकाबू हो गई। बांस की बैरिकेडिंग तोड़ दी गई। हेलीकॉप्टर के रोटर चल रहे थे, खतरे को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने लोगों को घुटनों पर बैठाया। करीब 5 मिनट की मशक्कत के बाद तेजस्वी सुरक्षित उड़ान भर सके।
पुलिस ने “पीछे हटो, बैठ जाओ” चिल्लाते हुए हल्का लाठीचार्ज किया। कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए।
तेजस्वी ने क्या कहा?
मंच से तेजस्वी ने भीड़ का अभिवादन करते हुए कहा, “यह जनसैलाब बता रहा है कि 11 नवंबर को दूसरे चरण में और 14 नवंबर को नतीजों के दिन महागठबंधन की सरकार बनेगी। हम हर परिवार को नौकरी, महिलाओं के खाते में 30 हजार और बुजुर्गों को 1500 पेंशन देंगे।” उन्होंने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा, “वे 30 हेलीकॉप्टर उड़ा रहे हैं, लेकिन जनता का दिल हमने जीत लिया।”
चुनावी माहौल
भागलपुर जिले में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान।
तेजस्वी ने एक दिन में जिले की 7 सभाएं कीं, हर सभा में 15-15 मिनट बोले।
वायरल वीडियो में भीड़ बैरिकेड उखाड़ते और पुलिस लाठी भांजते दिख रही है।
स्थानीय राजद नेता आईपी गुप्ता ने कहा, “तेजस्वी की लोकप्रियता से एनडीए डर गया है। यह जनता का प्यार है।” वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया, “हल्का बल प्रयोग सिर्फ सुरक्षा के लिए किया गया, स्थिति अब सामान्य है।”
यह घटना बिहार चुनाव में महागठबंधन की लहर का जीता-जागता सबूत बन गई है। क्या 14 नवंबर को तेजस्वी का सपना पूरा होगा? जनता का फैसला जल्द आएगा।

