पठान पुरवा में राष्ट्रीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी के द्वारा किसने की समस्याओं को लेकर एक भव्य बैठक हुई इस बैठक के मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा भूषण सिंह राष्ट्रीय सचिव महिला मोर्चा संघ समस्याओं को सुना

 टीवी इंडियन न्यूज़ चैनल सेजिला क्राइम रिपोर्टर तौहीद आलम की रिपोर्ट


 आज पठान पुरवा में राष्ट्रीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी के द्वारा किसने की समस्याओं को लेकर एक भव्य बैठक हुई इस बैठक के मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा भूषण सिंह राष्ट्रीय सचिव महिला मोर्चा संघ समस्याओं को सुना




 हम आपको बताते चले की आज दिनांक 8 नवंबर 2025 को पठान पुरवा में जिला के किसान भाइयों के तमाम तरह के समस्याओं को देखते हुए एवं अधिकारियों की किसानों के साथ प्रताड़ना को लेकर के  राष्ट्रीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी गढ़ परदेस संगठन मंत्री गजराज सिंह ठाकुर शिवभूषण प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर सभा जीत सिंह संगठन मंत्री बहराइच राजेश सिंह प्रदेश संगठन मंत्री जाकिर अली जिला अध्यक्ष गोंडा अरमान जलाल मंडल उपाध्यक्ष देवीपाटन मंडल मोहम्मद इब्राहिम जिला प्रभारी धर्मचंद महेश मंडल अध्यक्ष इन पदाधिकारी के द्वारा श्रीमती रेखा भूषण सिंह जो  प्रदेश महिला मोर्चा संघ के सचिव हैं के अगुवाई में जिले के किसान भाइयों की समस्या को लेकर के यह मीटिंग रखी गई इसमें जिले के कोने-कोने से आए हुए किसान भी मौजूद थे इस बैठक में पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार और झूठे मुकदमे एवं अधिकारियों के द्वारा जनता के साथ धोखाधड़ी और किसानों के कठिनाइयों को ना सुन ना एक किसान जब मजबूर होकर के सरकारी अधिकारियों के पास जाता है तो उसको अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा बार उसको प्रताड़ित किया जाता है टाइम पर किसानों को खाद नहीं मिल पाती है किसने की जमीनों को लेकर के खसरा खतौनी मिलने में भी किसानों को काफी दिक्कत का सामना उठाना पड़ता है यह सरकार में महंगाई ज्यादा से ज्यादा बढ़ गई है महंगाई को लेकर के महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार जैसे दहेज उत्पीड़न पुलिस के द्वारा पैसा लेकर के झूठा मुकदमा लिखना कर और महिलाओं के अधिकार जो सरकार उत्तर प्रदेश में दे रखा है इन अधिकारियों के द्वारा उसको लागू न करना किसी पीड़ित महिला को थाने से भागना कोतवाल कैसरगंज के द्वारा एक पत्रकार साथी दीपक कुमार सिंह को बेइज्जत करना प्रधानों के द्वारा एवं सेक्रेटरी के द्वारा नाली एवं रास्ते का निर्माण ना करना और इस दौर में देश का किसान तमाम तरह के मुसीबत से जूझ रहा है किसी के पास राशन कार्ड नहीं है कोटेदारों के द्वारा जनता को अनाज कम देना अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी करना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना वक्त के ऊपर बीज खाद का न मिलन सिगरेट्री और लेखपालों के द्वारा प्रार्थना देने पर सही पैमाइश ना होना तरह-तरह की समस्याओं को लेकर के आज किसान यूनियन के पद अधिकारी पदाधिकारी गणों ने एसडीएम करनैलगंज को एक ज्ञापन सोपा है साथ-साथ में अल्टीमेटम भी दिया है अगर किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द नहीं निपटाया गया तो राष्ट्रीय किसान यूनियन भानू के संगठन के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है कृषि प्रधान देश होते हुए भी किसने की समस्याओं को नहीं निपटाया जाता है आए दिन अधिकारियों और कर्मचारियों के भ्रष्टाचार का किसान शिकार हो रहा है अधिकारी लोग अपने ऑफिस में बैठकर के किसानों के साथ ठगी कर रहे हैं और एक किसान उनके ठगी का शिकार हो रहा है जबकि हमारे देश का किसान जमीन का सीन चैक करके अनाज उगाता है और अनाज कर होने पर किसान के अनाज का भाव सस्ता कर दिया जाता है उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के लिए जो योजनाएं चला रखी हैं उन योजनाओं का का लाभ भारत अधिकारियों के करण किसानों को नहीं मिल पाता है राष्ट्रीय सचिव महिला संघ के श्रीमती रेखा भूषण ने कहा कि आए दिन महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है लेकिन जब कोई पीड़ित व्यक्ति थाना पहुंचता है तो उसकी वहां पर सुनी नहीं जाती है ज्यादा भाग दौड़ करने पर झूठा मुकदमा उसके ऊपर लिख दिया जाता है जो लोग अपराध करते हैं वह छूट जाते हैं और बेगुनाह व्यक्ति को फसाया जाता है ऐसे ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं अगर आप भी अधिकारी लोग सही काम नहीं किया और किसानों का उत्पीड़न किया तो भारतीय राष्ट्रीय किसान यूनियन भानू के संगठन के लोग प्रदेश व्यापी एक आंदोलन और मोर्चा शुरू करेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post