तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से 13 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल

 तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से 13 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल।


रिपोर्ट :- शिवा वर्मा 


फतेहपुर बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र जिगनी गांव में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से 13 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया।



मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी प्रीति पुत्री राजमल अपनी साइकिल से खेत जा रही थी इसी दौरान गांव के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रीति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।


हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, परिजनों ने तुरंत घायल प्रीति को फतेहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. अवधेश कौशल की देखरेख में उसका उपचार किया जा रहा है। 

डॉक्टरों ने बताया कि प्रीति के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं,आवश्यकता पड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post