सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह
संवाददाता सुजीत कुमार तिवारी बहराइच
बहराइच 03 नवम्बर। समाज में ईमानदारी, पारदर्शिता, उत्तरदायित्व तथा भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता के भाव को सशक्त बनायेजाने के उद्देश्य से सशस्त्र सीमा बल की 70वीं वाहिनी, लखीमपुर खीरी की ‘एफ’ समवाय, रामुपरवा-79 द्वारा 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2025 तक “सतर्कतारू हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह बड़े उत्साह एवं जनभागीदारी के साथ मनाया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में समवाय के अधीनस्थ अधिकारियों, कार्मिकों तथा स्थानीय नागरिकों के संयुक्त प्रयासों से विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह अन्तर्गत युवाओं में ईमानदारी और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के उद्देश्य से विकास क्षेत्र मिहींपुरवा के प्राथमिक विद्यालय आम्बा में विद्यार्थियों के बीच क्विज, कार्टून निर्माण, स्लोगन लेखन, रंगोली, एवं पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अलावा शपथ समारोह में समस्त बल कर्मियो द्वारा भष्टाचार के विरूद्ध शपथ ली गई। ग्राम पंचायतों में जन-जागरूकता बैठकों का आयोजन कर नागरिकों को सतर्कता एवं नैतिकता के महत्व से अवगत कराया गया। स्थानीय गांवों एवं पंचायतों में सांयकाल के समय आयोजित चौपाल एवं संवाद सत्र में बल के अधिकारियों ने जनता के साथ मिलकर सतर्कता और पारदर्शिता पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान स्वयं सहायता समूहों (सेल्फ हेल्प समूहों) की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय मेलों एवं सभाओं का आयोजन किया गया, जिससे आत्मनिर्भरता के साथ ईमानदारी के मूल्यों को भी प्रोत्साहन मिला। सप्ताह के दौरान बल के अधिकारियों एवं जवानों ने “ईमानदारी ही जीवन का आधार है” का संकल्प दोहराया तथा नागरिकों को भी अपने कार्यक्षेत्र में नैतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों, महिला समूहों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय समुदाय के बीच आपसी विश्वास, सहयोग और सहभागिता की भावना को और मजबूत किया गया।


