48 घंटे में वाहन लूट का खुलासा — 4 आरोपी गिरफ्तार, वैगनार कार बरामद

 48 घंटे में वाहन लूट का खुलासा — 4 आरोपी गिरफ्तार, वैगनार कार बरामद


संवाददाता सुजीत कुमार तिवारी बहराइच 

बहराइच।

थाना कैसरगंज पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस टीम ने 30 अक्टूबर की रात हुई वाहन लूट की वारदात का 48 घंटे में सफल खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूटी गई मारुति वैगनार कार बरामद की है।


घटना का विवरण:

लखनऊ अवध बस स्टेशन से बहराइच के लिए बुक की गई वैगनार कार को रास्ते में कैसरगंज क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने चालक को बंधक बनाकर लूट लिया था। इस संबंध में वादी प्रवेश कुमार की तहरीर पर मु0अ0सं0 336/2025 धारा 309(6) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था।


संयुक्त पुलिस टीम ने सीसीटीवी व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए मुखबिर की सूचना पर नटबीर बाबा मंदिर के पास से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार अभियुक्त:


1. रंजीत उर्फ मंगलेश पुत्र ठाकुर प्रसाद

2. रमा रमन पुत्र मुन्नालाल

3. दिलीप कुमार पुत्र साहबशरन

4. लवकुश मौर्या पुत्र दादू मौर्या — सभी निवासी जनपद श्रावस्ती।


मुख्य आरोपी रंजीत उर्फ मंगलेश के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में 28 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह शातिर अपराधी अलग-अलग गैंग बनाकर चारपहिया वाहन बुक कर रास्ते में चालकों को बंधक बनाकर वाहन लूटता था

Post a Comment

Previous Post Next Post