*यातायात माह के दृष्टिगत यातायात पुलिस ने क्षेत्र में छात्र -छात्राओं व शिक्षकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक*
राज कुमार श्रावस्ती ब्यूरो की रिपोर्ट
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के आदेशानुसार वर्तमान में प्रचलित यातायात माह के अंतर्गत आज दिनांक 03.11.2025 को *पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार उत्तम व क्षेत्राधिकारी यातायात भरत पासवान के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात व टीम द्वारा जनपद के *थाना सिरसिया क्षेत्रान्तर्गत पंडित ब्रह्म दत्त हायर सेकेंडरी स्कूल चैलाही सिरसिया विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया* उन्हें बताया गया की दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट लगाए तेज गति से वाहन न चलाने एवं मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया गया तथा बताया गया कि अपने अभिभावको को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करे।
तत्पश्चात सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित कि जाए इसके साथ ही साथ जनपद के विभिन्न चौराहो एवं तिराहों पर आमजन को एकत्र कर यातायात के संबंध में जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध यातायात के विभिन्न मापदंडों में चालान की कार्रवाई की गई।


