मानदेय ना मिलने से आक्रोशित आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ केंद्र में जड़ा ताला किया धरना प्रदर्शन
अभी तक ब्यूरो चीफ बस्ती चन्द्रकान्त पाण्डेय
सल्टोआ बस्ती । आपको बताते चलें कि शनिवार को आशा कार्यकत्रियों ने पीएचसी सल्टौआ पर जोरदार प्रदर्शन किया मानदेय व बकाया भुगतान न मिलने से नाराज कार्यकत्रियों ने अस्पताल के गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की । उन्होंने तीन माह के मानदेय सहित विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों का भुगतान लंबित होने पर आक्रोश व्यक्त किया बाद में आशा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी को दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि अप्रैल सन् 2024 से टीबी डॉट्स प्रोवाइडर पल्स पोलियो और फाइलेरिया अभियान सहित कई कार्यों का भुगतान लंबित है इसके अतिरिक्त उन्हें तीन माह का मानदेय भी नहीं मिला है जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है । आशा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जबतक उनका भुगतान नहीं किया जाएगा तबतक वे सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगी किन्तु सूचना मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और आशाओं को आश्वासन दिया कि उनके भुगतान की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी इस आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया । प्रदर्शन में जिला संरक्षण फूलचन्द्र चौधरी सुषमा चौधरी विद्यावती बीनू पांडेय रीता देवी पूनम चौधरी कृष्णावती ज्ञानमती निर्मला पूनम रजनी देवी वेदमती व नीलम सिंह सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकत्रियां मौजूद रहीं । इस दौरान रूधौली विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी भी धरनास्थल पहुंचे उन्होंने आशाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और इसे मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा मामला बताया ।
