मुंबई से घर आ रहे 22वर्षीय नवयुवक की बिहार में ट्रेन से कटकर संदिग्ध मौत गांव पहुंची लाश तो फफक पड़े लोग
अभी तक ब्यूरो चीफ बस्ती चन्द्रकान्त पाण्डेय
दुबौलिया बस्ती । दुबौलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित पूरे ओरी राय गांव के 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में बिहार के बरौनी जंक्शन पर मौत हो गई बता दें कि शनिवार को जब उसका शव घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा । जानकारी के मुताबिक पूरे ओरी राय गांव निवासी 22वर्षीय मनोज कुमार तीन दिन पहले मुम्बई से ट्रेन में बैठकर घर के लिए निकला था मगर वह घर नहीं पहुंचा । शुक्रवार को परिजनों के मोबाइल पर बिहार के बेगूसराय जिले के थाना राजेंद्र नगर बरौनी जंक्शन से जीआरपी द्वारा सूचना मिली कि मनोज कुमार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है परिजनों ने फोटो देखकर मृत मनोज कि पहचान की । परिजनों का कहना है कि मनोज कुमार मुम्बई से घर लौट रहा था मगर किन परिस्थितियों में वह बरौनी जंक्शन पर पहुंचा इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है । बता दें कि मनोज कुमार दो भाइयों में सबसे छोटा था और वह मुम्बई में रहकर टाइल्स लगाने का काम करता था शनिवार को दोपहर पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तबसे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।
