*सिसैया रोड पर मौत बनकर दौड़ रही पिकअप – RTO और प्रशासन बेखबर!*
रिपोर्ट/- रमाकांत यादव
सिसैया रोड पर मौत बनकर दौड़ रही पिकअप और प्रशासन चुपचाप तमाशा देख रहा है। लखीमपुर खीरी के चहमलपुर के पास एक पिकअप चालक ने सड़क को अपनी जागीर समझ लिया है।
वायरल वीडियो में ये चालक बेहयाई से कहता है – "मैं मंडी से 2600 रुपए की रसीद कटवाता हूं, जैसे मन होगा वैसे चलाऊंगा!" अब सवाल ये है – क्या रसीद कानून से ऊपर हो गई है? क्या अब पैसे देकर कोई भी सड़क पर लोगों की जान से खेल सकता है?
ये सिर्फ लापरवाही नहीं, सीधा लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है। तेज रफ्तार, बिना डर और दबंगई के साथ चल रही ये गाड़ी हादसों को दावत दे रही है। आम लोगों की जान दांव पर लगी है लेकिन RTO और ट्रैफिक प्रशासन पूरी तरह नदारद हैं। आंखें बंद कर ली गई हैं, कानों में रूई डाल ली गई है, जैसे सब कुछ ठीक हो। लेकिन सच्चाई ये है कि सिसैया रोड आज जानलेवा हो चुकी है, और इसके पीछे जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रशासन है।
कब तक लापरवाह ड्राइवर सड़क पर गुंडागर्दी करते रहेंगे? क्या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार है? जब आम आदमी नियम तोड़े तो फौरन चालान काटा जाता है, लेकिन जब कोई दबंग ड्राइवर खुलेआम वीडियो बनाकर चुनौती दे रहा है, तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं? RTO लखीमपुर की चुप्पी संदेह पैदा कर रही है। क्या ये मिलीभगत है या सिर्फ लापरवाही?
