मासूम बच्ची को पुल पर छोड़कर नदी में कूदी महिला तलाश में जुटी खमरिया पुलिस

 मासूम बच्ची को पुल पर छोड़कर नदी में कूदी महिला तलाश में जुटी खमरिया पुलिस 

रिपोर्ट/- रमाकांत यादव 


लखीमपुर खीरी थाना खमरिया क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती हाईवे पर स्थित एरा पुल पर मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे 1 वर्ष मासूम बच्ची को पुल पर छोड़कर एक महिला ने नदी में चलांग  लगा दी


घटना की सूचना पाकर खमरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई जांच पड़ताल शुरू कर दिया खमरिया पुलिस द्वारा बच्ची के माध्यम से महिला का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है प्रभारी निरीक्षक थाना खमरिया आप राय ने बताया बच्ची पुल के फुटपाथ पर बैठी पाई गई है बच्ची के पड़ोस में चांदी की पायल वह एक महिला के चप्पल मिले हैं कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि एक महिला नदी में कूद गई है फिलहाल महिला की तलाश के लिए प्रयास किया जा रहा है वहीं महिला कहा की है इसके लिए बच्ची का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है तथा अन्य माध्यम से भी महिला का पता लगाया जा रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post