सीमा पर तैनात जवानों के कलाई पर छात्राओं नें राखी बांध कर सौंपा रक्षा का भार
रिपोर्ट/- अजीत मौर्या
राम सागर इंटर कॉलेज की छात्राओं नें मनाई एस एस बी के जवानो के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व
जनपद बहराइच के मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत स्थित राम सागर इंटर कॉलेज की छात्राओं नें रक्षाबंधन का पर्व इंडो-नेपाल सीमा बलईगांव पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानो के साथ पुरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया।
बीते 8अगस्त को कसौजी सर्राकलां स्थित राम सागर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल विकास सिंह नें बताया जिस प्रकार देश के जवान पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं विद्यालय के छात्रों के लिए प्रेणा श्रोत हैं। और जवानो के साथ मिल कर छात्र -छात्राओं के मनोबल में विकास होता है तथा देश हित में कार्य निष्ठा का सृजन होता हैं। इसी क्रम में उन्होंने बताया की देश के कोने -कोने से आये देश की सरहद के रक्षा के लिए तैनात हैं जो त्यौहार पर अपने घर नहीं जा पाते है उनको विद्यालय की छात्राओं द्वारा राखी बांध कर रक्षाबंधन की शुभकामनायें ज्ञापित किया। इस मौके पर बलईगांव सशस्त्र सीमा बल के जवानो समेत भारी संख्या में छात्राएं एवं विद्यालय स्टॉप मौजूद रहा।



