*रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं से पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा ने बंधवायी राखी*

*रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं से  पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा ने बंधवायी राखी*

रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी 



आगामी रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर विभिन्न विद्यालय (सनातन धर्म बालिका इण्टर कॉलेज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय इण्टर कॉलेज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय विद्या मन्दिर, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज व स्कोलर वर्ल्ड कॉलेज) की छात्रओं से पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा ने राखी बंधवायी गई, इस अवसर पर छात्राओं ने उनके दीर्घायु, सुरक्षा, सशक्तता एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गईl




इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा ने सभी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा: "रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि यह आपसी विश्वास, स्नेह और सुरक्षा के गहरे भाव का प्रतीक है। जब समाज की माताएं और बहनें पुलिस बल को रक्षा सूत्र बाँधती हैं, तो यह हमारे कर्तव्यबोध को और अधिक प्रबल करता है।" कार्यक्रम के दौरान वातावरण अत्यंत भावपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण रहा। उपस्थित पुलिसकर्मियों ने भी महिलाओं को आश्वस्त किया कि वे सदैव मातृशक्ति का सम्मान करते रहेंगे तथा जनमानस की सेवा, सुरक्षा एवं सम्मान हेतु पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post