स्थानीय पब्लिक इंटर कॉलेज में दिनांक 07 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 गोला खीरी, स्थानीय पब्लिक इंटर कॉलेज में दिनांक  07 अगस्त  को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी 

 निबंध प्रतियोगिता से पूर्व  संतोष कुमार गुप्ता,  रमेश कुमार मौर्य,  कृष्ण कुमार शुक्ला ने 9 अगस्त सन 1925 को संपन्न इस काकोरी ट्रेन की घटना एवं काकोरी के नायकों पर प्रकाश डाला। 



        विद्यालय के प्रधानाचार्य  बाबूराम सागर  ने काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना का विस्तृत वर्णन करते हुए बताया कि इसमें 10 नायक शामिल थे, यहां घटना क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में संपन्न हुई, उनके अतिरिक्त अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद, सचिंद्र बक्शी, केशव चक्रवर्ती, मन्मथ नाथ गुप्त, मुरारी लाल गुप्ता, मुकंदी लाल, एवं बनवारी लाल शामिल थे, उस समय भारत के वायसराय लॉर्ड रीडिंग थे, इन क्रांतिकारियों को फांसी की सजा दी गई, हम सदैव इनके योगदान को याद रखेंगे उन्होंने मैथिलीशरण गुप्त की कविता को सुना कर संपूर्ण  कक्ष में देश प्रेम का ओज भर दिया, उन्होंने कहा-" जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं, इस विषय पर संपन्न निबंध प्रतियोगिता में सत्यांशु वर्मा कक्षा 11 साइंस 1 ने प्रथम स्थान,शीतल कुमारी 12 साइंस वन ने द्वितीय स्थान, ध्रुव कुमार 12 साइंस 2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि भाषण प्रतियोगिता में सत्यांशु वर्मा ने प्रथम स्थान, गुलफिशा बानो 11 साइंस 1 ने द्वितीय स्थान, तथा अमन कुमार 12 साइंस वन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, निबंध प्रतियोगिता में गोल्डी, संजना देवी, अफ्शा, अनामिका वर्मा, प्रभादेवी, विभा देवी, साक्षी देवी, सुधा देवी, निशा, संतोषी देवी, गीता देवी, काजल, सौम्या राज, आदर्श गुप्ता, जुग्नेश सिंह, शोएब, अनिकेत गुप्ता, अंकुश राठौड़, अमितांशु वर्मा अवनीश कुमार, अमन कुमार, अजय राज, आदर्श अवस्थी, द्वारका प्रसाद, आदित्य शर्मा, ताशु त्रिवेदी करीना, संध्या राज, कनक लता, जुलेखा बानो समेत अन्य अनेक छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 

        इस अवसर पर श्री विश्व मोहनजीत, दिनेश कुमार राज, अभय कुमार जायसवाल,आदेश शुक्ला, श्रीमती सविता देवी, श्रीमती संगीता देवी,मनोज कुमार तिवारी, दिनेश कुमार तिवारी, पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा, राकेश कुमार वर्मा, रमेश चंद समेत अन्य अनेक शिक्षक  उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post