नगर पालिका धौरहरा की पोल खोलती जल निकासी व्यवस्था

 नगर पालिका धौरहरा की पोल खोलती जल निकासी

रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी 



धौरहरा नगर पंचायत राम वाटिका धाम बाईपास हाईवे का विकास नगर पंचायत और ईओ साहब वा चेयरमैन साहब  की मेहरबानी से लोग खुदा अपने आप से पानी निकासी की व्यवस्था कर रहे हैं अन्यथा मकान भी गिरने की पूरी पूरी संभावना है 


आज 15 से 20 दिन से नाला खुदा पड़ा है लोगों की मिट्टी की दीवार गिर रही है लेकिन ना तो ईओ साहब चेयरमैन साहब अभी तक देखने नहीं आए ठेकेदार का तो अता-पता ही नहीं है कहां है अगर दीवार गिरती है मकान किसी का बैठता है तो उसकी जिम्मेवारी कौन लेने को तैयार है क्या यस डीएम साहब नहीं इसको देख सकते हैं या  फिर एसडीएम साहब की यह जिम्मेदारी नहीं बनती है क्या यस डीएम साहब हमारी पोस्ट नहीं देखते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post