बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड ग्रुप द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता

 लखीमपुर खीरी 

 बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड ग्रुप द्वारा आयोजित  बैडमिंटन प्रतियोगिता

रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी 

खंभारखेडा (खीरी)  बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड ग्रुप द्वारा आयोजित  बैडमिंटन प्रतियोगिता में  लखनऊ की टीम विजेता रही। सिंगल मैच में लखनऊ के ही खिलाड़ी संदीप त्रिपाठी ने विजय हासिल की।


 इस तरह से पूरे ग्रुप में लखनऊ ओवर आल विजेता रहा।  इससे पहले जोनल स्तर पर हुए मैच में सेंट्रल जोन से खंभारखेडा, वेस्ट जोन से किनौनी व ईस्ट जोन से कुंदरकी की टीम विजेता  रही  थी, जिनके बीच यहां पर मैच खेला गया । 

टीम लखनऊ ने अपने शानदार प्रदर्शन से टूर्नामेंट का खिताब जीतकर न सिर्फ ट्रॉफी, बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया।  कप्तान संदीप कुमार त्रिपाठी, का प्रदर्शन और नेतृत्व अतुलनीय रहा और उनको टूर्नामेंट का सर्व श्रेस्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। टीम किनौनी दूसरे स्थान पर रही। टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल भावना का प्रदर्शन किया। 

खंभारखेड़ा और कुंदरखी की टीमों ने भी पूरे समर्पण और जुझारूपन से टूर्नामेंट को रोमांच से भर दिया।

टूर्नामेंट के आयोजन की सफलता में मिनी स्टेडियम के स्पोर्ट्स अफसर और  खिलाड़ियों की भागीदारी सराहनीय रही। विजेता टीम को बजाज ग्रुप के प्रबंध निदेशक  अजय शर्मा ने मैडल व सील्ड देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से सीएफओ  सुनील ओझा, एचआर प्रेसिडेंट  प्रभाकर चंद्र, और सेल्स प्रेसिडेंट  एस एम रज़ा सहित बजाज ग्रुप के सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।इस मौके पर  ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा ने कहा कि इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है जो  शानदार रहा। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैडमिंटन के अलावा अन्य खेलों का आयोजन करायें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post