लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, लखपेड़ा, खनवापुर, खंडवा, फत्तेपुर समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में आने के कगार पर

  लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, लखपेड़ा, खनवापुर, खंडवा, फत्तेपुर समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में आने के कगार पर

रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी



धौरहरा खीरी: लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, लखपेड़ा, खनवापुर, खंडवा, 


फत्तेपुर समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में आने के कगार पर। महीनों से जर्जर बांध की बेहतर मरम्मत की मांग अनसुनी रही, प्रशासन की लापरवाही से बांध टूटा और खतरा बढ़ा। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया, साथ मौजूद रहे लखपेड़ा ग्राम पंचायत प्रधान सरस्वती प्रताप सहित गोविंद शुगर मिल ऐरा के कर्मचारी।

Post a Comment

Previous Post Next Post