जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

 *जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न*




बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 


एवोक इंडिया फाउंडेशन द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक (भारतीय रिज़र्व बैंक) के सहयोग से जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मॉडल सीबीएल लखैया कला, जनपद बहराइच में सफलतापूर्वक किया गया।


इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को सुरक्षित बैंकिंग व्यवहार, साइबर धोखाधड़ी से बचाव, ग्राहक अधिकारों की जानकारी, तथा वित्तीय जागरूकता प्रदान करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद अहमद रिज़वी, प्रधानाध्यापक – जूनियर हाईस्कूल, लखैया कला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वित्तीय जानकारी आज के समय की आवश्यकता है, और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने एवोक इंडिया फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन श्रीमती अपर्णा अवस्थी एवं श्री प्रदीप पांडेय द्वारा किया गया। दोनों प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा, फर्जी कॉल/संदेश से सतर्कता, असुरक्षित निवेशों से बचाव, तथा बैंकिंग शिकायत समाधान प्रणाली के बारे में सरल एवं प्रभावशाली ढंग से जानकारी दी।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही। प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर विशेषज्ञों द्वारा दिए गए।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने आग्रह किया कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन अन्य गांवों में भी नियमित रूप से किया जाए। इस मौके पर द हंस फाउंडेशन के लाइफ स्किल एजुकेशन श्वेता सिंह, रीता वर्मा तथा ट्यूटर ओम प्रकाश वर्मा अभिषेक कुशवाहा सुधीर मिश्रा अजय कुमार अंशुमान मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post