थाना क्षेत्र कैसरगंज में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन जिम्मेदार बने मौन

 थाना क्षेत्र कैसरगंज में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन जिम्मेदार बने मौन 


रिपोर्ट/- वकील अहमद 

कैसरगंज जनपद बहराइच धड़ले से चल रहा है मिट्टी खनन रात हो या दिन मिट्टी की तो  खनन हो ही रहा है



 खनन अधिकारी वह कैसरगंज तहसील प्रशासन के लोग अधिकारी व कर्मचारी हाथ पैर हाथ धरे बैठे हुए हैं सरकार के कर्मचारी आंख में पट्टी बांधकर बैठे हैं 



प्रशासन की कुर्सी पर मिट्टी खनन व भ्रष्टाचार फैला है जनपद बहराइच में अब देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद मिट्टी खनन विभाग व कर्मचारी इन मिट्टी खनन वालों पर क्या कार्रवाई करते हैं या ठंडा बस्ते में डाल देते हैं योगीराज का यह है कानून


रिपोर्टर वकील अहमद बहराइच से

Post a Comment

Previous Post Next Post