थाना समाधान दिवस में जमीन विवाद छाए, अफसरों की व्यस्तता से निराश लौटे फरियादी

 थाना समाधान दिवस में जमीन विवाद छाए, अफसरों की व्यस्तता से निराश लौटे फरियादी

रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी 



धौरहरा (खीरी)। धौरहरा कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी शशिकांत मणि और सीओ शमशेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जो सभी जमीन से जुड़ी रहीं। सावन माह के पहले सोमवार पर डिप्युटी ड्यूटी और अधिकारियों की व्यस्तता के चलते केवल आधा दर्जन फरियादी ही पहुंच पाए।


कोतवाल सुरेश मिश्रा भी आवश्यक सरकारी कार्य से गोला के लिए प्रस्थान कर गए, जिससे फरियादियों को अपेक्षित समय नहीं मिल सका। इससे कई लोग बिना पूरी बात कहे ही लौटने को मजबूर हो गए। स्थानीय लोगों में इसको लेकर नाराजगी देखी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post