: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से तनाव, हिंदू संगठनों ने दी तहरीर

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से तनाव, हिंदू संगठनों ने दी तहरीर

 (लखीमपुर खीरी), 9 जुलाई।

रिपोर्ट/कमल किशोर तिवारी 


थाना धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखनपुरवा निवासी एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। आरोपी ने सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को अपमानजनक शब्दों में संबोधित किया, हिंदू धर्म के अनुयायियों के प्रति आपत्तिजनक बातें कही तथा रामायण को काल्पनिक ग्रंथ बताया।



पोस्ट सामने आने के बाद भारतीय हिंदू परिषद, अखंड भारत गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने त्वरित रूप से थाना धौरहरा पहुंचकर इंस्पेक्टर को लिखित तहरीर सौंपी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताते हुए दोषी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।



सूत्रों के अनुसार, आरोपी मुशीर अहमद स्वयं थाने पहुंच गया, जहां पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है तथा सभी तथ्यों और सबूतों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


इस बीच क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है, हालांकि पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। थाना पुलिस लगातार निगरानी में है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।


भारतीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि “यह केवल हमारे धर्म पर नहीं, पूरे सनातन आस्था पर हमला है। यदि आरोपी पर कार्रवाई नहीं होती तो हम जन आंदोलन को बाध्य होंगे।”


इस मामले धौरहरा कोतवाली प्रभारी सुरेश मिश्रा ने बताया की विधिक कार्रवाई के साथ जेल भेजने की कार्रवाई की कडी जाएगी जिससे क्षेत्र में धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की पुनरावृत्ति ना हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post