विधायक निवास के सामने मौत का कुंआ! धौरहरा नगर पंचायत की लापरवाही दे रही हादसे को दावत

 विधायक निवास के सामने मौत का कुंआ! धौरहरा नगर पंचायत की लापरवाही दे रही हादसे को दावत

रिपोर्ट/- कमल किशोर तिवारी 


धौरहरा खीरी । कस्बे की मुख्य सड़क पर नगर पंचायत धौरहरा की घोर लापरवाही एक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही है। धौरहरा-पलिया हाईवे पर पावर हाउस चौराहे से सदर बाजार को जोड़ने वाली इस व्यस्त सड़क पर, विधायक निवास से महज कुछ कदम की दूरी पर एक खुला मेनहाल जानलेवा बन चुका है।



यह मार्ग कस्बे को हाईवे से जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और पैदल राहगीर गुजरते हैं। खुला मेनहोल न सिर्फ हादसे का कारण बन सकता है, बल्कि रात के अंधेरे में तो यह और भी खतरनाक साबित हो रहा है। ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।



स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर पंचायत से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हैरानी की बात यह है कि यह जानलेवा गड्ढा क्षेत्रीय विधायक के सरकारी निवास से कुछ ही दूरी पर है, फिर भी इसे नजरअंदाज किया जा रहा है।


सवाल उठता है कि आखिर कब तक नगर पंचायत धौरहरा इस तरह की लापरवाही करती रहेगी? क्या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही प्रशासन जागेगा? और यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो क्या नगर पंचायत उसकी जिम्मेदारी लेगी?


धौरहरा की जनता अब नगर प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रही है ताकि इस मौत के कुंए को जल्द से जल्द ढंका जा सके और राहगीरों की जान सुरक्षित रह सके

Post a Comment

Previous Post Next Post