पयागपुर में चोर गिरफ्तार चांदी की पायल और नगदी समेत चोरी का माल बरामद, थाने भेजा

 पयागपुर में चोर गिरफ्तार चांदी की पायल और नगदी समेत चोरी का माल बरामद, थाने भेजा


रिपोर्ट/- वकील अहमद 

बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मालिकराम पांडेय के रूप में हुई है। वह बड़कागांव, अमदापुर का रहने वाला है।



पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) और क्षेत्राधिकारी पयागपुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने 8 जुलाई 2025 को यह कार्रवाई की।


आरोपी के पास से एक जोड़ी चांदी की पायल, 610 रुपये नगद और अन्य घरेलू सामान बरामद किया गया है। मामला थाना पयागपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 221/2025 धारा 305ए, 331(4), 317(2) BNS से जुड़ा है।


गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अरुण द्विवेदी, कुलदीप कुमार, हेड कांस्टेबल निर्भयनाथ पांडेय और कांस्टेबल आशीष चौहान व संयम की टीम शामिल रही। आरोपी को कानूनी कार्रवाही के बाद न्यायालय बहराइच भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post