छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने की पिटाई पुलिस ने नहीं कि अब तक गिरफ्तारी शाहिद खान को लगी काफी चोटे

छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने की पिटाई पुलिस ने नहीं कि अब तक गिरफ्तारी शाहिद खान को लगी काफी चोटे


शरारती तत्वों ने की माहौल को खराब करने की कोशिश 

रिपोर्ट/- तौहीद आलम 

कैसरगंज नगर पंचायत अंतर्गत पबना में स्थित कर्बला पर की घटना



कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पबना में स्थित कर्बला पर शाम करीब 6:30 बजे ताजिया दफनाने का कार्य हो रहा था 



मेला देखने  महिलाएं बच्चे भी मेला देखने आते हैं जिसमें कुछ शरारती तत्वों ने लड़कियों से छेड़खानी करनी शुरू कर दी


जिसका लड़कियों ने और उसके भाई ने विरोध किया तो छेड़खानी करने वाले शरारती तत्वों ने जमकर उसके भाई की पिटाई कर दी 

जिससे पीड़िता के भाई मोहम्मद समद एवं छोटा भाई मोहम्मद असद गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर थाना कैसरगंज की फोर्स ने पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया कुछ ही देर बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने भी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी परिजनों का आरोप है कि दोषियों को तत्काल कड़ी से कड़ी धाराओं में कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी वारदात किसी मां बहन बेटी के साथ समाज में फैले शरारती तत्व ऐसी घिनौनी हरकत ना करें


Post a Comment

Previous Post Next Post