अब तक नहीं कोई कार्रवाई थाना फखरपुर जनपद बहराइच गरीब परिवार लगा रहे हैं न्याय की गुहार
क्राइम रिपोर्टर वकील अहमद बहराइच
थाना फखरपुर जनपद बहराइच से खबर निकल कर आ रही है खुशनुमा पत्नी नूरुद्दीन निवासी अंगना परा थाना फखरपुर तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच का मूल निवासनी है
हम आपको बताते चलें बच्चों बच्चों में हुआ मामूली सा विवाद उसे विवाद को लेकर सरवर पुत्र मुनव्वर साबान पुत्र मुनव्वर मुनव्वर पुत्र गरीबे जहीरूद्दीन पुत्र सरवर इन सभी लोगो ने मिलकर खुशनुमा पत्नी नूरुद्दीन के परिवार को काफी मारा पीटा वह लाठी डंडों से धमकियां भी दी जान से मारने की जिसके परिवार को काफी चोटें आई है जिसका थाना फखरपुर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है
विपक्षी को थाना में बुलाकर फिर थाने से छोड़ दिया गया यह योगीराज मैं अभी तक नहीं कोई कार्यवाही न दर्ज हुई एफ आइ आर घटना दिनांक 10 /7/ 2025 अब देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद इन गुंडागर्दी करने वाले के लोगों पर कार्यवाही होगी बच्चों बच्चों का विवाद को लेकर बच्चों के माता-पिता को मार मार कर लहू लोहान कर दिया पुलिस प्रशासन ने अब तक नहीं की कोई कार्यवाही अब देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद योगीराज में कोई कार्यवाही की जाती है या ठंडा बस्ते में डाल दिया जाता है
