*सांसद व विधायक ने नानपारा नगर में तीन स्थलों का किया लोकार्पण*
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच जनपद बहराइच के आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा ने कतरनिया तिराहा चौक बाजार तथा गांधी पार्क मैदान का नगर पालिका परिषद नानपारा द्वारा सौंदर्यीकरण कराया गया था।
इसी क्रम में सांसद बहराइच डॉक्टर आनंद कुमार गौड़ तथा नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा ने नानपारा के तीन स्थलों पर सौंदर्य करण कार्य पूरा होने पर लोकार्पण किया
आपको बताते चलें की नगर में सौंदर्य करण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर विकास योजना के तहत गांधी पार्क का तथा 15वें वित्त आयोग से कतरनिया तिराहा व चौक बाजार इमामगंज चौराहे पर अशोक स्तंभ का निर्माण कराया गया था उपरोक्त तीनों स्थलों पर लागत 75 लाख रुपए व्यय किये गए गांधी पार्क जो बहुत दिनों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में था पालिका अध्यक्ष अब्दुल वहीद के अथक प्रयासों से नगर को मिला सुंदर गाँधी पार्क इस पार्क का उद्धार कराया गया बताते चलें कि पार्क जैसा कुछ भी नहीं था अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने बताया कि इस पार्क में बच्चों के खेलने कूदने के उपकरण लगाए गए हैं सौंदर्य करण का कार्य चल रहा था जो आज पूरा हुआ इसके उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद व विधायक के कर कमल के द्वारा उद्घाटन किया गया है।
बहराइच सांसद डॉक्टर आनंद कुमार गौड़ ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे विकास कार्य होते रहने चाहिए जिससे नगरवासियों व बच्चों का मनोरंजन हो सके। नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा ने नगर वासियों से अपील की के अपने नगर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करते रहना चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष अब्दुल वहीद कुरैशी अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह ओम प्रकाश गुप्ता, हाजी मुन्नन, अशोक जायसवाल सत्य प्रकाश गुप्ता, जयपुरिया स्कूल के प्रबंधक आनंद पोद्दार,अजय गुप्ता, सभासद जमाल हामिद खां वारसी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कोतवाल नानपारा रामाज्ञा सिंह कस्बा इंचार्ज पूर्णेश नारायण पांडे राजा बाजार चौकी इंचार्ज राम गोविंद वर्मा सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।
