*ग्रामीण क्षेत्रों में एयरटेल उपभोक्ता निराश*

 *ग्रामीण क्षेत्रों में एयरटेल उपभोक्ता निराश*



बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 



बहराइच तहसील नानपारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा माघी में लगे एयरटेल के टावर से  उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही बेहतर सुविधा बताते चले की कई वर्षों से लगे इस टावर से उपभोक्ता एयरटेल की सुविधाओं का लाभ उठा रहे थे 


परंतु पिछले एक सप्ताह से एयरटेल के नेटवर्क को लेकर उपभोक्ता हताश हो गए हैं न तो वो अपने फोन से बात कर सकते हैं न ही कोई भी इंटरनेट की सेवा प्राप्त कर सकते हैं एयरटेल कंपनी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की लापरवाही के कारण मात्र टावर बना खड़ा है जो दिखावा मात्र है। उपभोक्ताओं को मिलने वाली इंटरनेट सेवाएं ठप हैं।

विवश होकर उपभोक्ता अपनी सिम को वोडाफोन व जिओ में पोर्ट करवा रहे हैं निरंतर हो रही लापरवाही से उपभोक्ताओं को नेटवर्क नहीं मिल पा रहा है,जिससे उन्हें उचित इंटरनेट सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं।

सूत्रों से पता चला है कि दूसरी कंपनियां इस कंपनी को फेल करने के चक्कर में हाल ही में गांव में एयरटेल टावर के बगल में लगा है वोडा फोन का टावर वोडाफोन के अधिकारियों से एयरटेल के कर्मचारी एवं अधिकारी तालमेल बनाकर एयरटेल के लगे टावर को फेल करने के चक्कर में लगे हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post