*शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक संगोष्ठी का हुआ भव्य आयोजन*

 *बेसिक स्कूलों से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की हुई भावभीनी विदाई।* 


*शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक संगोष्ठी का हुआ भव्य आयोजन*

मुख्य अतिथि रहे विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल।

ब्लॉक प्रमुख अभिषेक वर्मा एवं एसडीएम अश्वनी पाण्डेय रहे विशिष्ट अतिथि।



बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 

   


मिहींपुरवा /बहराइच-  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में मिहींपुरवा कस्बे के सर्वोदय इंटर कालेज के नवनिर्मित सभागार में सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षकों के सम्मान एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि विधायक बलहा प्रतिनिधि आलोक जिंदल रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में ब्लॉक प्रमुख मिहींपुरवा अभिषेक वर्मा एवं एसडीएम अश्वनी कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।


कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मिहींपुरवा के महामंत्री चंद्रेश कुमार राजभर ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि की ओर से संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ततपश्चात् सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों का पारंपरिक स्वागत माल्यार्पण कर किया गया।

इस मौके पर सेवानिवृत्ति हुए शिक्षकों को भावभीनी विदाई देते हुए उनके योगदान को याद किया गया। शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्रा ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। वह आजीवन समाज को दिशा देने का कार्य करता है। कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि हमारे सभी शिक्षक बहुत ही योग्य हैं आप सभी शिक्षक  अपने मूल दायित्वों से कभी न हटें।समारोह के दौरान शिक्षक मामून रशीद की ओर से लिखित पुस्तक "बंद आंखों" का विमोचन भी किया गया।

    इस अवसर पर गत वर्षों में सेवा निवृत्त हुए शिक्षकों में खलीक अहमद, लालचंद, श्री राम, राजेन्द्र प्रसाद, रमाकांत बाजपेई और विजय शंकर को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन की सफलता में महासंघ के  अध्यक्ष सगीर अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील दुबे, संगठन मंत्री मनीष कुमार, अध्यक्ष सर्वेश कुमार, संयुक्त महामंत्री आनंद मोहन शुक्ला, जिलाउपाध्यक्ष आसिफ खान सहित अनेक पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post