गांव भर मे चोर का शोर, एक ही रात मे चोरो ने तीन घरों को बनाया निशाना।
पुलिसिया कार्यशैली पर उठ रहे सवाल,,
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच जिले के बसंतापुर गांव में एक ही रात तीन घरों में चोरों ने मचाया तांडव, नगदी समेत लाखों का जेवरात किया पार।
खबर के मुताबिक जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतापुर गांव के तीन ग्रामीणों ने रविवार सुबह करीब सात बजे पुलिस में चोरी की शिकायत की है
। सुरेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि बीती रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर सोने का मंगलसूत्र, झुमकी एवं चांदी की पायल सहित गेहूं बेचकर रखे अस्सी हजार रुपए नगद चुरा ले गए। रामविलास ने बताया कि चोर उनके घर दाखिल हुए और सामान खंगाल रहें थे। तभी पालतू तोते ने आवाज लगाई और जग गए। तभी चोर मौके से फरार हो गए। बीते दो तारीख को बेटी की शादी थी। कुछ रिश्तेदार ठहरे हुए हैं। इस लिए यहां चोर असफल रहे। गांव निवासी वृद्ध ननकई ने बताया कि चोर सोने की कील और तीन हजार रुपए नगद चुरा ले गए हैं। मेरे बेटे ने प्रदेश से न्योता करने के लिए भेजा था। थानाध्यक्ष जयदीप कुमार दुबे ने बताया कि जानकारी मिली है, चौकी प्रभारी शिवपुर को निर्देशित किया गया है एवं रात्रि गस्त बढ़ा दी गई है। जबकि चौकी प्रभारी शिवपुर राजेश पांडेय ने बताया कि जानकारी मिली है। मौके का मुआयना किया गया है। जांच के बाद खुलासा किया जाएगा।

