बलहा ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में तालाबों पोखर, अमृत सरोवर में भराया गया पानी
बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट
बलहा बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी के द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में तथा मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र के निर्देशन में व उपायुक्त श्रम एवं रोजगार बहराइच सतीश पांडे के मार्गदर्शन में एवं खंड विकास अधिकारी बलहा सुश्री अपर्णा की अगुवाई में विकासखंड बलहा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में तालाबों एवं अमृत सरोवरों का सफाई अभियान चलाकर अमृत सरोवर एवं तालाबों पर ट्यूबवेल एवं जनरेटर से पानी भरवारा गया।
सुश्री अपर्णा ने बताया कि बलहा क्षेत्रान्तर्गत समस्त पोखरों व जलाशयों को पानी से भरवा दिया जाय तथा क्षेत्र में स्थापित सभी हैण्डपम्पों व नलकूपों का क्रियाशील स्थिति में रखा जाय सभी संबंधितो को निर्देश दिए गये है।बलहा की ग्राम पंचायतें मंझौव्वा भुलौरा,सिसवारा, नानपारा देहाती,नौसर गुमटिहा, गिरधरपुर,लालबोझी,गुलरिहा, शाहपुर कला,जगतापुर,भटेहटा, तुलसीपुर ,चंदनपुर , महुलीशेर खां, नारायनपुर कला, सर्रा मुंदरी, पुरैना भवानी बक्स आदि विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पानी भरवाकर ट्यूबवेल व जनरेटर पंपिंग सेट के द्वारा मौसम के कहर को देखते हुए भीषण गर्मी में पशु पक्षी एवं पशुओं के लिए पीने का पानी इंतजाम करवाया गया ताकि कोई भी पशु पक्षी प्यास से व्याकुल ना दिखे। बताते चलें की भीषण गर्मी को देखते हुए तालाब एवं अमृत सरोवर सूखे पड़े हुए थे। गर्मी का मौसम आ गया जलस्तर घटने से पानी भी कहीं कहीं निकलना बंद हो गया है । वहीं पशु पक्षियों के प्यास बुझाने का एकमात्र हारा अमृत सरोवर व तालाब पोखर ही थे। इस संदर्भ में बीडीओ बलहा सुश्री अपर्णा ने बताया कि विकास खण्ड बलहा की तमाम ग्राम पंचायतों में लगे हुये हैं जो की अधिकांश तालाब पोखर व अमृत सरोवर सुखे पड़े थे। इसी क्रम में पानी की व्यवस्था करवाई गई है ताकि व्याकुल पशु पक्षियों की बुझती रहेगी प्यास।
