बहराइच
TV INDIAN NEWS
संवाददाता अहमद हुसैन
जनपद बहराइच के तहसील नानपारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरघुटटा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मीमांसा पटेल व उनकी शिक्षिकाओं की टीम दा हंस फाउंडेशन की टीम ग्राम माघी के कई मजरों में जाकर कक्षा 9 व 11 में छात्राओं के प्रवेश हेतु अभिभावकों से मिलकर उन्हें पढाने की अपील की।
जूनियर विद्यालय में जहां कक्षा 8 की शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात बेटियां घर में बैठी हुई हैं उनके अभिभावकों को प्रेरित करते हुए बताया गया यह विशेष नामांकन अभियान है जिसके तहत अपनी बच्चियों का प्रवेश नजदीकी राजकीय बालिका विद्यालय में करवाएँ इसमें अभिभावकों की अग्रणी भूमिका होती है दा हंस फाउंडेशन की टीम ने डोर टू डोर जाकर छात्राओं के अभिभावकों से मिलकर उन्हें बच्चियों को प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित किया।
