कार में ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर, कार में सवार एक महिला सहित दो लोगों की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर।

थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत नानपारा लखीमपुर हाईवे मटिहा मोड़ के निकट एक कार को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर कार में पांच लोगों मे दो की हालत गंभीर जिला अस्पताल किया गया रिफर

मिहींपुरवा/बहराइच

TV INDIAN NEWS

रिo मदन पोरवाल

थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत नानपारा लखीमपुर हाईवे के मटिहा मोड के निकट कार में सवार पांच लोग नानपारा किसी हड्डी रोग विशेषज्ञ के यहां इलाज करा कर वापस मिहींपुरवा की तरफ आ रहे थेजैसे ही कार सवार नानपारा लखीमपुर हाईवे के मटिहा मोड़ के निकट पहुंचे, तभी अचानक लखीमपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस जोर टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए, और कार में सवार अजय कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कलूगौढी गायत्री देवी पत्नी देव कुमार निवासी नयापुरवा मिहींपुरवा थाना मोतीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए


 इस भीषण सड़क दुर्घटना में अजय कुमार का एक हाथ काट कर अलग हो गया वही गायत्री देवी की भी हालत गंभीर है। लोगों द्वारा घटना की सूचना मोतीपुर पुलिस को देने के साथ एंबुलेंस को दी गई सूचना पर पहुंची मोतीपुर पुलिस द्वारा एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी मोतीपुर भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद अजय और गायत्री देवी की हालत गंभीर होने की वजह से मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही उप जिला अधिकारी मिहींपुरवा अश्वनी कुमार पांडे एवं थाना अध्यक्ष मोतीपुर आनंद चौरसिया मौके का निरीक्षण करने के बाद सीएचसी मोतीपुर पहुंचे, उप जिलाधिकारी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त कर घायलों का कुशल क्षेम पूछा, एवं घायलों को तत्काल दवा इत्यादि राहत देने हेतु निर्देशित किया। वहीं थाना अध्यक्ष मोतीपुर भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post