अपनी रचनाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाएंगे कवि गण
संवाददाता अहमद हुसैन
TV INDIAN NEWS
बहराइच मिहींपुरवा, बहराइच श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मिहींपुरवा इकाई की ओर से पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक विशेष काव्य गोष्ठी "जंगल वॉइस" का आयोजन किया जा रहा है। यह गोष्ठी 17 अप्रैल दिन गुरुवार को श्रमजीवी कार्यालय मिहींपुरवा में संपन्न होगी।
कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और साहित्यिक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रकृति के महत्व को उजागर करना है। इसमें क्षेत्र के प्रतिष्ठित कवि, लेखक और पर्यावरण प्रेमी भाग लेंगे जो अपने रचनात्मक विचारों के माध्यम से जंगल, प्रकृति और पर्यावरण की महत्ता को स्वर देंगे।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तहसील अध्यक्ष एम. रशीद ने सभी साहित्य प्रेमियों, पर्यावरण कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से इस गोष्ठी में सादर आमंत्रित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने की अपील की है उन्होने बताया कि यह आयोजन न सिर्फ साहित्यिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा बल्कि समाज में पर्यावरण चेतना को भी एक नई दिशा देने का कार्य करेगा।
