पेरेंट्स टीचर मीटिंग में छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी वा पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
अतीक अंसारी संवाददाता
तंबौर सीतापुर:
जीनियस मांटेसरी, स्कूल में पेरेंट्स टीचर दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रोग्राम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी वा मेडल तथा नगद पुरस्कृत किया गया
प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की भी उपस्थित रही ,इस अवसर पर उपस्थित तीन एक्टिव छात्रों वा अभिभावकों को अलीना खान, कायनात खान, राहमीन खान को जामिया ज़िकरा के प्रबंधक अबुल खैर नदवी ने उपहार दे कर सम्मानित किया इस अवसर समाज सेवी रिज़वान अतीक ने बच्चों को हौंसला अफजाई के लिए 4100 रूपये पुरस्कार के रूप मे दिये इस अवसर पर मौलाना अनस कासमी ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि शिक्षा एक ऐसी रोशनी है जिसका कोई मूल्य नही होता हालात को देखते हुए लोगों को अपने बच्चों को हर हाल पढ़ाना होगा
वहीं मदरसा जामिया ज़िकरा के प्रबंधक मौलाना अबुल खैर नदवी ने अपने संबोधन में कहा कि मिसाइल मैंन डॉक्टर अब्दुल कलाम को आज भी दुनिया नमन करती है उन्होंने पढ़ाई के लिए अपनी शादी नही की उनको पढ़ाई से इतना लगाव था उन्होंने कभी कोई फ़ैशन नही किया अच्छा शूट बूट नहीं पहना मौलाना अबुल खैर नदवी के कहना का मक़सद यही अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षा से वंचित ना रखें
बल्कि अपने बच्चे बच्चियों को डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस पीसीएस बनाए साथ ही अलीगढ़ की तहरीर को भी बताया कि आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पूरी दुनिया में विश्व विख्यात है आखिर में जीनियस मांटेसरी स्कूल के मैनेजर सलाहुद्दीन टीपू बच्चों से वा उनके अभिभावक से रूबरू होते हुए कहा कि अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं शिक्षा की मिशाल ऐसी है कि भले ही आधी रोटी खाएं मगर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं अगर आपके बच्चे पढ़ेंगे तो उनको इज़्ज़त मिलेगी सम्मान मिलेगा सलाहुद्दीन टीपू ने आए हुए अभिभावकों को धन्यवाद दिया इस मौके पर ब्लॉक बेहटा के क्लार्क रिज़वान शाह, मोहम्मद रफ़ी, नीरज वर्मा, शोएब आलम, मास्टर सईद, मुफ्ती सलमान, आलम ठेकेदार, मसूद खान, आदि लोग मौजूद रहे


