कैसरगंज के कोतवाल बृजेंद्र कुमार मिश्र के ऊपर पत्रकारों ने लगाया अपमान का आरोप

 *कैसरगंज के कोतवाल बृजेंद्र कुमार मिश्र के ऊपर पत्रकारों ने लगाया अपमान का  आरोप*



अभी तक न्यूज़ सुपरफास्ट संवाददाता सभाजीत सिंह





 हम आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच  थाना कैसरगंज के अंतर्गत रहने वाले दीपक सिंह 


 क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के सदस्य के घर पर दबंग के द्वारा हमला किया गया दबंग का नाम करण सिंह  पुत्र प्रेम


 सुंदर सिंह सत्यम सिंह पुत्र प्रेम सुंदर सिंह विनोद सिंह सुरेंद्र सिंह नीरज सिंह पत्नी प्रेम सुंदर सिंह आंचल सिंह पुत्री


 प्रेम सुंदर सिंह सुमन सिंह पत्नी विनोद सिंह इन तमाम लोगों ने पत्रकार दीपक सिंह के घर पर आए दिन लाठी डंडा से लैस होकर घर पर चढ़ते हैं और मारने पीटने पर अमादा होते रहते हैं इसके


 संबंध में दीपक सिंह पत्रकार कोतवाली कैसरगंज में प्रार्थना पत्र तीन बार दे चुके हैं लेकिन कोई करवाई नहीं हुई है पत्रकार दीपक सिंह ने कहा चौकी प्रभारी बृजेश कुमार गॉड के मिली


 भगत से हमारे ऊपर हमला किया जा रहा है कार्रवाई  ना करते हुए चौकी प्रभारी के द्वारा  उल्टा पत्रकार दीपक सिंह को ही घर के अंदर  रहने की सलाह दी जाती है इस मामले के संबंध


 में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की टीम आज दिनांक6 नवंबर को कोतवाल कैसरगंज बृजेंद्र कुमार मिश्रा से मिलने को पहुंची पत्रकारों के पहुंचने पर


 कोतवाल कैसरगंज के द्वारा पत्रकार दीपक सिंह को और उनकी टीम को पूरा मामला समझे बगैर कहां गया की तुम रजिस्टर्ड नहीं हो जबकि  पत्रकार


 साथी एवं तमाम पत्रकारों के  पास प्रेस आईडी मौजूद थे और रजिस्टर्ड पत्र का भी  अथॉरिटी लेटर जिला सूचना कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक


 बहराइच के कार्यालय में अंकित है जब देश के चौथे स्तंभ कहां जाने वाला पत्रकार को कोतवाल कैसरगंज के द्वारा जिस तरह से अपमान किया गया तो


 आम जनता का क्या हाल होगा जबकि एक तरह उत्तर प्रदेश शासन एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ निर्देशक है कोई अधिकारी या कर्मचारी पत्रकारों के


 साथ अपमान नहीं कर सकता है लेकिन माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ और


 माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन को ताख में रखते हुए कोतवाल कैसरगंज बृजेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा पत्रकारों का अपमान किया गया 

 अब देखना है कि  खबर प्रकाशित होने के बाद जिला के सक्षम अधिकारी एवं उत्तर प्रदेश शासन इस मामले को लेकर के क्या कार्रवाई करती है

Post a Comment

Previous Post Next Post