प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र सेमरहना का डीएम ने किया निरीक्षण

 प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र सेमरहना का डीएम ने किया निरीक्षण


संवाददाता सुजीत कुमार तिवारी बहराइच 




बहराइच 08 नवम्बर। ग्राम भरथापुर के विस्थापन के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। विस्थापन के लिए चयनित ग्राम सेमरहना का जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निरन्तर भ्रमण कर विस्थापित होने वाले ग्राम भरथपुर के नागरिकों हेतु मूलभूत सुविधाओं जैसे विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य उप केन्द्र इत्यादि की उपलब्धता का जायज़ा लिया जा रहा है।

इसी कड़ी में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ग्राम सेमरहना के प्राथमिक विद्याालय व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध संसाधनों का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा विनोद यादव को निर्देश दिया कि ग्राम सेमरहना की जनसंख्या, परिवार, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों सहित सरकारी संसाधनों का विवरण भी एकत्र किया जाय। इस अवसर पर अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार, विद्युत के रंजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह, तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post