“राधा सो “राधा सोनी की उड़ान – रोजगार से बदल रहीं गांवों की तकदीरनी की उड़ान – रोजगार से बदल रहीं गांवों की तकदीर!”
🌟 रोज़गार के पंख फैला रही हैं बुलंद उड़ान की युवा उद्यमी राधा सोनी 🌟
संवाददाता सुजीत कुमार तिवारी बहराइच
फतेहाबाद।
बुलंद उड़ान की युवा उद्यमी राधा सोनी, जो रोज़गार 365 की संस्थापक हैं, ने एक नई सोच के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का अभियान शुरू किया है। उन्होंने अब तक 26 से अधिक गांवों में अपने पोस्टर लगाकर ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने का मिशन आरंभ किया है।
उनकी इस पहल से आज कई गांवों के कामगार और महिलाएं भी जुड़ चुके हैं, जिससे ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। “रोज़गार 365” के माध्यम से राधा सोनी न केवल रोजगार के अवसर दे रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी साकार कर रही हैं।
बुलंद उड़ान संस्था ने राधा सोनी के इस प्रेरणादायक प्रयास के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि उनकी यह पहल ग्रामीण सशक्तिकरण और महिला उद्यमिता के क्षेत्र में एक उदाहरण बन रही है।
जब बेटियां ठान लें, तो गांवों की तस्वीर बदलना नामुमकिन नहीं — राधा सोनी इसका जीवंत उदाहरण हैं।”
