ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में डेढ़ करोड़ रुपए के अनुपूरक प्रस्ताव को मिली मंजूरी
अभी तक ब्यूरो चीफ बस्ती चन्द्रकान्त पाण्डेय
कप्तानगंज बस्ती । जनपद के कप्तानगंज ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा अनुपूरक कार्य प्रस्ताव को मंजूरी दी गई बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मिथलेश निषाद ने किया । बैठक में पुराने कार्यों पर चर्चा कर उनकी पुष्टि की गई साथ ही नए वित्तीय वर्ष के लिए भी प्रस्ताव मांगे गए अनुपूरक प्रस्ताव के तहत स्वीकृत डेढ़ करोड़ की राशि से क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम शंकर यादव हरैया विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह व प्रधान संघ अध्यक्ष मनीष चौधरी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति तथा संबंधित लोग उपस्थित रहे । साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी ब्लॉक प्रमुख मिथलेश निषाद ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया बता दें कि बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सोलर लाइट लगवाने की मांग की इस पर ब्लॉक प्रमुख ने आश्वासन दिया कि प्रस्ताव मिलने पर क्षेत्र पंचायत के माध्यम से सोलर लाइट लगवाने का प्रयास किया जाएगा । कुछ सदस्यों ने सड़क और नाली निर्माण से संबंधित प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष सोनकर जैश राम चौधरी शिव प्रसाद सत्यदेव मंगलदीप राज कपूर दिलीप रामवृक्ष सुनील चंद्रभान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे इनके साथ ही प्रधान प्रतिनिधि तिलकपुर सच्चिदानंद मिश्रा आईएसबी नरेंद्र पाण्डेय अरुण कुमार पटेल बीपी आनंद समेत अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारी गण भी मौजूद रहे ।
