बहराइच के थाना रुपईडीहा क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

 बहराइच के थाना रुपईडीहा क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली 




बहराइच से संवाददाता अहमद हुसैन की रिपोर्ट 


बहराइच के रुपईडीहा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ इनामी बदमाश पटना कॉलोनी क्षेत्र में इको वैन से चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में निकले हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने गंगापुर नगर और पटना कॉलोनी के बीच एक संदिग्ध इको वैन को रोकने का प्रयास किया.पुलिस को देखते ही वैन से चार लोग उतरे दो बाईं ओर और दो दाईं ओर भागने लगे तथा पुलिस पर फायरिंग करने लगे.




पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें बाईं ओर भागे बदमाश मुनव्वर और जोखे के पैर में गोली लग गई. दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा भेजा गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.वहीं, दो अन्य बदमाशों छोटकउ और बबलू को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया.


बताया जाता है कि ये चारों बदमाश 2 नवंबर को कोदरैला और नऊवागांव में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल थे.गिरफ्तार बदमाशों की पहचान लखीमपुर जिले के रहने वाले मुनव्वर (इनाम ₹15,000), जोखे (इनाम ₹15,000), छोटकउ (इनाम ₹10,000) और बबलू (इनाम ₹10,000) के रूप में हुई है.चारों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है.



मौके पर पुलिस अधीक्षक बहराइच राम नयन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सिटी रामानंद कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रदुम्न सिंह, प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा रमेश सिंह रावत सहित पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम मौजूद रही.पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। चारों बदमाशों पर कुल ₹50,000 का इनाम घोषित था.

Post a Comment

Previous Post Next Post