*बयान दर्ज करने आए लोगों के साथ मारपीट,कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला*
*पीड़ित बयान दर्ज कराने स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज गया था*
*कैसरगंज बहराइच*
*कैसरगंज संविदा स्वास्थ्य केंद्र पर पीड़ित हरिराम अपने बयान देने के संबंध में स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज गए थे
पीड़ित का बयान है कि जब मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज गया तो वहां मौजूद जांच करता अधिकारी ने मुझे जात सूचक गालियां दी एवं मुझे मारा पीटा गया इसी दरमियान मारपीट का वीडियो बना रहे हरिराम के साथी एडवोकेट योगेश मिश्रा का मोबाइल छीनकर लोग फरार हो गए पीड़ित ने स्थानीय थाना कैसरगंज में तहरीर देते हुए विपक्षी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है योगीराज में वकील भी नहीं सुरक्षित प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई*

