*मिहीपुरवा के मोतीपुर कॉलोनी प्रांगण में उतरा सीएम योगी का हेलीकॉप्टर*

 *मिहीपुरवा के मोतीपुर कॉलोनी प्रांगण में उतरा सीएम योगी का हेलीकॉप्टर*

बहराइच से अहमद हुसैन की रिपोर्ट 


भरथापुर नाव हादसे के शिकार परिजनों से मिले सीएम योगी



स्वतंत्र भारत बहराइच जनपद बहराइच के मिहीपुरवा मोतीपुर कॉलोनी प्रांगण में 3:00 के आसपास उतरा सीएम योगी का हेलीकाप्टर सीधे कार्यक्रम स्थल पर जाकर जाना पीड़ितों का हाल घने जंगलों के बीच हवाई सर्वे करके लिया क्षेत्र की स्थिति का जायजा सीएम योगी ने कहा कि घने जंगलों के बीच भरथापुर गांव बसा हुआ है जिसमें कुल 118 परिवार रह रहे हैं इन नागरिकों के पास पक्के मकान नहीं है क्योंकि वन्य अधिनियम के अंतर्गत सुविधा नहीं मिल पा रही है उन्होंने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपए वस्त्र आदि भेंट किया अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि इस पूरे गांव को बसाने के लिए 21 करोड़ 55 लाख रुपए की स्वीकृति हो चुकी है जिला अधिकारी बहराइच एवं मुख्य विकास अधिकारी बहराइच उनके लिए भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित करें उन्होंने इसके लिए एक महीने का समय भी दिया साथी इनको जहां विस्थापित किया जाए जहां आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल आदि की नजदीक मेँ व्यवस्था हो तथा प्रत्येक परिवार को एक कॉलोनी भी मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत दी जाएगी एक करोड़ 92 लाख रुपये भूमि संपत्ति आदि के लिए स्वीकृत किए गए हैं।

इस नाव हादसे में डूबे आठ लापता शवों के सर्च ऑपरेशन में आज 2 शव भी मिले हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post