अज्ञात वाहन की चपेट में आई 45वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मर्चरी भेजा
अभी तक ब्यूरो चीफ बस्ती चन्द्रकान्त पाण्डेय
बस्ती । आपको बता दें कि जिले में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय महिला आशा देवी की मौत हो गई वह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा चाई टोला की निवासी थीं । आशा देवी सुबह करीब आठ बजे अपने घर से मंगल बाजार जा रही थीं तभी रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं । स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और आशा देवी को तत्काल जिला अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कैली मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । हालांकि परिजन उन्हें कैली मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया पुरानी बस्ती थाना पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया । स्थानीय पुलिस ने बताया कि फरार वाहन तथा वाहन चालक कि तलाश की जा रही है और इस दुर्घटना की जांच जारी है ।
