दिनांक 07.11.2025 को घनश्याम निवासी ग्राम मकनी का पुरवा मजरे सेमरावा थाना कोठी जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दी गयी

 *जनपद बाराबंकी*

 दिनांक 07.11.2025 को घनश्याम निवासी ग्राम मकनी का पुरवा मजरे सेमरावा थाना कोठी जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दी गयी


/संवाददाता बलराम/



 कि मेरा पुत्र उम्र लगभग 10 वर्ष जो मन्द बुद्धि का है घर से कही चला गया है। उक्त सूचना पर आज दिनांक 08.11.2025 को थाना कोठी पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर खोये हुए बालक को ग्राम भुनई थाना कोठी से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों व आमजन मानस द्वारा थाना कोठी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। ।

Post a Comment

Previous Post Next Post