राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने धूमधाम से मनाया शताब्दी वर्ष

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने धूमधाम से मनाया शताब्दी वर्ष।। 

रिपोर्ट/- विनोद कुमार श्रीवास्तव 

Tv Indian News BRH 


विकास खण्ड शिवपुर मे मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम बाबासंघ परमहंस सरस्वती शिशु मन्दिर बरदहा बाजार से होते हुए इमामगंज बाजार होकर बरदहा बाजार में समापन किया गया। स्थान स्थान पर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।


कार्यक्रम में माननीय संजय जी सहप्रान्त प्रचारक अवध प्रान्त का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।


इस कार्यक्रम में दिनेश जी खण्ड कार्यवाह, विवेक कार्यवाह, उग्रसेन मण्डल कार्यवाह, घनश्याम सिंह जिलाध्यक्ष जन शिक्षा समिति बहराइच, अनुपम मिश्र प्राचार्य यम. पी. डी. इण्टर कॉलेज बरदहा सहित सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post