*पत्रकार के काले कारनामों का हुआ खुलासा संस्थान ने की बड़ी कार्रवाई*
बहराइच से अहमद हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम माघी निवासी कथित डिजिटल पत्रकार धर्मराज विश्वकर्मा पर गंभीर आरोपों का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
। बताया जा रहा है कि कई महिला एवं पुरुषों ने उन पर आरोप लगाते हुए वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें धर्मराज विश्वकर्मा पर धमकाने, दबंगई करने और धनउगाही जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसकी शिकायत संस्थान की जिम्मेदारों से भी किया है। वायरल प्रकरण के बाद संबंधित समाचार संस्थान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर त्वरित कार्यवाही की धर्मराज विश्वकर्मा को संस्थान से निष्कासित कर दिया। सूत्रों के अनुसार धर्मराज विश्वकर्मा पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे अक्सर बेबुनियाद खबरें प्रकाशित कर लोगों को मानसिक दबाव में लेकर लाभ उठाने की कोशिश करते थे। मामले के वायरल होने के बाद पत्रकारिता जगत में भी इस खबर को लेकर चर्चा का माहौल है। फिलहाल, डिजिटल संस्थान द्वारा की गई कार्रवाई के बाद लोग इसे एक उदाहरण के रूप में देख रहे हैं कि पत्रकारिता के नाम पर दबंगई और गलत कार्य करने वालों पर सख्त कदम उठाया जाना आवश्यक है।
पीड़ित तथा धन उगाही के शिकार ग्रामीणों ने थाना कोतवाली नानपारा में न्याय की गुहार लगाई है।

